शिवपुरी. फिजिकल थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक के घर से मंगल-बुधवार रात चोर आधा किलो सोने, एक किलो चांदी के जेवर व तीन लाख नकदी सहित 10 लाख का माल समेट ले गए। सुबह घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पास में लगे एक कैमरे से सीसीटीवी फुटेज लिए और पड़ताल के बाद चोर के घर तक पहुंच गई । देर रात पुलिस ने चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया युुवक ने चोरी की इस वारदात को अंजाम एक अन्य युवक की मदद से दिया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
साइंस कॉलेज के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक नवलकिशोर स्वर्णकार के घर में चोर पड़ोसी की छत से होता हुआ छत के रास्ते से अंदर आया। घर के अंदर आते ही चोर ने उन कमरों की बाहर से कुंदी लगा दी, जिसमें परिवार के सदस्य सो रहे थे। इसके बाद चोर उस कमरे में पहुंचा जहां अलमारी रखी हुई थी। चोर ने अलमारी का पास रखी चाबी से ताला खोलकर उसमें रखे जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर यहां से 11 दिसंबर को होने वाली बेटे की शादी में बहू को चढ़ाने के लिए बनवाए गए जेवरों के साथ ही घर की महिलाओं के जेवर व पुरुषों की चेन-अंगूठी के अलावा ३ लाख रुपए नकद समेट ले गए। सूचना मिलते ही फिजिकल थाना प्रभारी सुनील खेमरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल प्रभारी डॉ एचएस बराहदिया, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व स्निफर डॉग भी पहुंचा।
1 घंटे 11 मिनट में दिया चोरी को अंजाम
पड़ोस में रहने वाले सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी एके सोनी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर के जाने व चोरी करके निकलने के फुटेज मिले हैं। जिसके अनुरूप चोर 3 बजकर 9 मिनिट पर नवलकिशोर स्वर्णकार के घर में घुसा तथा सुबह 4.20 बजे निकलकर बाहर आया। यानि चोर ने 1 घंटा 11 मिनिट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में देखने के बाद चोर की पहचान संदिग्ध विशाल कोरी निवासी फिजिकल क्षेत्र के रूप में हुई।
फुटेज के आधार पर चोर के घर पहुंची पुलिस
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही की पहचान विशाल कोरी निवासी फिजिकल के रूप में की। जब पुलिस ने विशाल के घर पर जाकर पता किया तो उसकी पत्नी ने बताया कि हमारे पति साइड पर गए हैं और वो मंगलवार की रात को हमें यह कहकर मायके भेज दिया था कि मैं मजदूरी करने एक साइड पर जा रहा हूं। बुधवार की सुबह विशाल की पत्नी मायके से वापस अपने घर आ गई, लेकिन उसके पति का न तो कुछ पता है और न ही उससे संपर्क हो पा रहा है। इसके बाद देर शाम पुलिस ने विशाल कोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शिक्षक के घर से चोरी गया माल बरामद कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही की पहचान विशाल कोरी निवासी फिजिकल के रूप में की। जब पुलिस ने विशाल के घर पर जाकर पता किया तो उसकी पत्नी ने बताया कि हमारे पति साइड पर गए हैं और वो मंगलवार की रात को हमें यह कहकर मायके भेज दिया था कि मैं मजदूरी करने एक साइड पर जा रहा हूं। बुधवार की सुबह विशाल की पत्नी मायके से वापस अपने घर आ गई, लेकिन उसके पति का न तो कुछ पता है और न ही उससे संपर्क हो पा रहा है। इसके बाद देर शाम पुलिस ने विशाल कोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शिक्षक के घर से चोरी गया माल बरामद कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ