प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2019-20 के तहत अधिसूचित फसलों के लिए के सभी किसानों का 31 दिसंबर 2019 तक फसल बीमा हर हाल में किए जाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों तथा बैंकर्स को दिए गए हैं।
बैंक अधिकारियों को ऋणी किसानों की बीमा प्रीमियम उनके ऋण खाते से तथा अऋणी किसानों से भू-अधिकार पुस्तिका एवं बुआई प्रमाण पत्र के आधार पर बीमा की प्रीमियम राशि प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऋणी एवं अऋणी किसानों को समय सीमा के भीतर प्रीमियम जमा करने के लिए प्रेरित करने तथा अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा किए जाने के लिये कहा गया है। |
0 टिप्पणियाँ