शिवपुरी जिले में 8 जनवरी से 23 जनवरी तक आर्मी भर्ती का आयोजन होगा। जिसमें जिले के पात्र युवाओं को शामिल किए जाने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में स्क्रीन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को विकासखण्ड स्तर पर 4 से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने प्रशिक्षण शिविरों के नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियुक्त किया है। भर्ती में जिले के अधिक से अधिक युवा शामिल हो सके। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक विकासखण्ड में चिंहित स्थानों पर प्रशिक्षण केम्प लगेंगे। इसमें शिवपुरी के फिजीकल काॅलेज 400 मीटर ट्रेक, पोहरी में ग्राम मचाखुर्द में आउटडोर स्टेडियम, नरवर में गेस्टहाउस के पीछे मैदान, करैरा में शासकीय उ.मा.विद्यालय, खनियांधाना में शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय, पिछोर में छत्रसाल स्टेडियम, बदरवास में शासकीय उ.मा.विद्यालय एवं कोलारस में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ