*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(देश की बहन-बेटियों पर हो रही अत्याचार की की गई निंदा)*
*✒जांजगीर-ब्राह्मण नारी नव चेतना मंच जांजगीर की बहनों द्वारा खोखरा मनकादाई मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दीपक जला कर हैदराबाद की डाँक्टरनी बेटी प्रियंका रेड्डी,निर्भय बहन को श्रद्धांजलि दी गई और रसोईयां बहनों को शॉल और बच्चों को स्कॉर्फ का वितरण किया गया।जिसमे वीना शर्मा ,नीरा शर्मा ,निल्लु पांडेय, जयंती दुबे,अनिता मिश्रा, गीता मिश्रा, बीना दुबे, निशा मिश्रा,नीलू शर्मा,किरण पांडेय, प्रियंवदा पांडेय ,पूर्णिमा शर्मा,अनुराधा शुक्ला, विदोतस्मा गौरहा, डॉ, मीनाक्षी शर्मा,शालिनी शर्मा, नम्रता शर्मा ,किरण शुक्ला, जुही गौरहा सहित चेतना मंच की सभी सदस्य उपस्थित थे।जयश्री शर्मा ,सीता पांडेय, अलका शर्मा, प्राची पांडेय,आशा दुबे ने इनका भी सहयोग किया और एक स्वर में देश में हो रहे बहन-बेटियों अत्याचार की कडी निंदा की।*
0 टिप्पणियाँ