Music

BRACKING

Loading...

इंदौर का गिरोह धराया, यू-ट्यूब से सीख छाप रहे थे नकली नोट


/इंदौर. नजीराबाद पुलिस ने नकली नोट छापकर हाट बाजार-ग्रामीण इलाकों में खपाने वाले इंदौर के चार सदस्यीय गिरोह को भोपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख ०५ हजार चार सौ रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं।
गिरोह हाट बाजार, ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपा रहा था। गिरोह का सरगना यू-ट्यूब से नोट छापने का तरीका देख खुद के मकान में प्रिंटर से नकली नोट छापता था। इसके बाद अपने करीबी दोस्तों को इन्हें चलाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भेजता था। एसपी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि इंदौर निवासी अनीस कौरव उर्फ सिकंदर, मनोज चौहान, राजू सिरसागर और अजयनाथ को गिरफ्तार किया गया है। सिंकदर गिरोह का सरगना है। उसके इंदौर स्थित किराए के मकान से पुलिस ने प्रिंटर, नोट छापने का कागज, कटर, कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरण पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस ने इनके पास से 500, 200, 100 रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं।
सौ में 20 और 200 में 30 रुपए लेता था
सिकंदर अपने करीबी दोस्तों को ही नकली नोट देता था। 100 रुपए का नकली नोट चलने पर उसका 20 रुपए और 200 के नोट पर 30 रुपए अपने साथियों से लेता था। एक नोट छापने में डेढ़ से दो रुपए खर्च आता था। पांच सौ रुपए के नकली नोट कम ही छापता था।
हाट बाजार में चलाते वक्त पकड़ाए
पुलिस का कहना कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि नजीराबाद में लगने वाले हाट बाजार, पान मसाला की दुकान में नकली नोट खपाए जा रहे हैं। इसके बाद हाट बाजार में सिविल में पुलिस तैनात की गई। इसी बीच मनोज चौहान को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को उसकी तलाशी में 100 रुपए के 12 नकली नोट मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने इंदौर निवासी अपने दोस्त सिकंदर से नकली नोट लेकर आना बताया। पुलिस ने इंदौर जाकर सिकंदर के मकान में छापा मारा।
बीई लास्ट सेमेस्टर में ड्रॉप कर नकली नोट छापने लगा
एसपी ने बताया कि सिकंदर बीई कम्प्यूटर साइंस के लास्ट सेमेस्टर ड्रॉप आउट है। इसके बाद उसने तमाम धंधे किए। धंधे में नुकसान होने के बाद उसने फिल्म में नकली नोट का धंधा देखा। इसके बाद उसने यू-ट्यूब से नोट छापने का तरीका देख प्रिंटर, कम्प्यूटर खरीद नकली नोट छापने लगा। नोट खपाने के लिए उसने अपने साथी मनोज, राजू, अजयनाथ व एक अन्य को रखा। उसके साथी कम पढ़े लिखे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ