दुर्गा प्रसाद डड़सेना का रिपोट
एंकर - जांजगीर जिला के ग्राम करनौद के गार्डन में ग्राम कैथा में बिराजित बिरतिया बाबा पर आधारित छत्तीशगढ़ी फिल्म बिरतिया बाबा के अमृत माटी का सूटिंग चल रहा है,जिसके निर्माता मोहन साहू ,तोषित साहू,आत्मा राम साहू ,नानकी महाराज जी है,इस फिल्म के निर्देशक प्रभास जी,इस फिल्म के हीरो राधे साहू और हीरोइन के रोल में चंचल महंत जी है,यह फिल्म धारावाहिक और पारिवारिक फिल्म से सम्बंधित है,इस फिल्म के निर्माता मोहन साहू ने कहा है कि यहाँ सुंटिंग करने से लोगो की काफी सहयोग मिला है उन्होंने बताया कि यहाँ फिल्म कैथा के बिरतिया बाबा के महत्व पर बन रहा है जहाँ पर किसी को सांप काटने वाले को यहाँ लेकर आते है और वह यहाँ से ठीक होकर जाता है उसी पर आधारित है ,उसी प्रकार इस फिल्म के नायिका चंचल महंत ने कहा की इस फिल्म के सुंटिंग के दौरान मुझे यहाँ आकर बहुत ख़ुशी हुआ,और इस फिल्म के सूटिंग यहाँ करने पर मुझे बहुत खुशी हुआ है,मैं चाहता हु की इस फिल्म सुपर हिट हो,इस फिल्म के सूटिंग को देखकर गांव के लोग काफी खुश है,
0 टिप्पणियाँ