Music

BRACKING

Loading...

खेल को खेल भावना के साथ खेलें-गोपीचंद कर्ष


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(बिर्रा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ)*

*✒बिर्रा-यंग स्टार क्रिकेट क्लब बिर्रा द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दशहरा मैदान में पूजा अर्चना व फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडियों की कमी नहीं है और ऐसे आयोजन से उनका खेल खेलने की क्षमता बढती है।खेल में हार जीत होती रहती है पर खेल को खेल भावना के साथ खेलें।इस अवसर पर राजमहल से राहूलबाबा,पियुष सिंह,चेतन बाबा,सोमू बाबा, पूर्व सरपंच देवप्रसाद भारद्वाज, जिला महासचिव युकां. सनी दुबे,मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,दिनेश थवाईत,रामकुमार कश्यप सहित आयोजनकर्ता उपस्थित थे।उद्घाटन मैच करही इलेवन और गोविंदा के बीच खेला गया जिसमें गोविंदा ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओव्हर में 62 रन बनाया।63 रनों के लक्ष्य को करही की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर ली।मैन आँफ द मैच विक्की को दिया गया।इस अवसर पर कामेंट्री जितेन्द्र तिवारी, विजय देवांगन, भूपेन्द्र कश्यप, शशि यादव ने,स्कोरिंग अर्जून वैभव ने किया।प्रतिदिन 3-3 मैच खेला जाएगा।आयोजन को सफल बनाने फागूलाल पटेल,मन्ना, हितेश, राजा,रामकुमार, रियाज,बरतराम,श्याम,नारायण, यशवंत,सोनू,सर्मेन्दर,राजकुमार, बुदेश,तोतेश,संजय,राजेश,प्रज्ञानंद, हरि धीवर,एकांश पटेल, तरूण कहार,कमला कटकवार सहित युवकों का योगदान है।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ