Music

BRACKING

Loading...

मैनेजर के घर से गहने चुराकर दरवाजे पर खुद का ताला लगाकर भाग गए चोर


ग्वालियर। चोरी पर लगाम कसने मेे पुलिस पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। रोजाना किसी घर या दुकान का ताला तोडक़र चोर गिरोह सामान समेटकर रफूचक्कर हो जाते है, रात्रि गश्त में निकली पुलिस को भनक तक नहीं लगती। इस बार चोरों ने ग्वालियर थाना क्षेत्र में एक मार्केटिंग मैनेजर के फ्लैट का ताला तोडक़र सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा लिए। चोरी के बाद चोर मुख्य दरवाजे पर खुद का ताला डाल गए। मैनेजर की पत्नी शाम को घर लौटी तब चोरी का पता चला। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक तानसेन नगर १०२ कल्पना रेजीडेंसी में रहने वाले राजीव भार्गव के फ्लैट में चोरी हुई है। राजीव एक निजी अस्पताल में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर है। अस्पताल द्वारा बिरला नगर में एक कैप लगाया गया था। राजीव सुबह ९ बजे उसी कैंप में निकल गए। पत्नी तीन दिन पहले मायके डबरा चली गई थी। फ्लैट पर ताला लगा था। राजीव का कहना है इसी बीच चोर ताला तोडकर घर में घुस आए। तसल्ली से पूरे घर की तलाशी ली। अलमारी में रखे करीब ६ तोले सोने के गहने, आधा किलो चॉदी, सवा लाख रुपए चुराकर भाग निकले। शाम को पत्नी घर लौटी तो छोटा ताला देखकर अचंभे में पड़ गई। क्योकि छोटा ताला उनके घर में नहीं था। पति को फोन लगाया तो उन्होने बताया कि छोटा ताला उन्होने नहीं डाला। ताला तोडक़र घर के अंदर घुसी तो दंग रह गई। सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली थी। उसमें रखे गहने, नगदी गायब थे।

मकान के एडवासं के लिए रखी थी रकम
पुलिस ने पूछा कि इतनी बड़ी रकम घर में क्यों रखी थी। तब राजीव ने बताया उन्होने एक-दो फ्लैट देख रखे थे। होम लोन के लिए भी अप्लाई किया था। फ्लैट के एडवांस देने के लिए सवा लाख रुपए रखे थे। लेकिन चोर उन एडवांस रुपयों को भी चुरा ले गए।
सीसीटीवी कैमरे मे चोर की तलाश
पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे में चोर की तलाश कर रही है। राजीव के फ्लैट के सामने ही एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस अब उस कैमरे को भी खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कैमरे मे चोर के फोटेज जरूर कैद हुए होगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ