*(घिवरा में चार दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ)*
*✍बिर्रा-जय मां डोकरी दाई की पावनधरा ग्राम पंचायत घिवरा के ज्योति स्टेडियम में चार दिवसीय फूटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व फीता काटकर किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी देवी चंद्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना बहुत ही अच्छा है।खेल में खेल भावना बेहद जरूरी है अतः खेल भावना से खेल खेलें। कांग्रेस के युवा नेता तोशिबा आनंद लायन ने कहा कि फूटबॉल चुस्ती का खेल है जिससे खिलाड़ियों का मनोबल हमेशा बना रहता है।वहीं सरपंच संतराम साहू ने सभी टीम को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं दी।पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण चंद्रा ने आयोजन समीति की तारिफ किया और हरसंभव सहयोग करते रहने की बात कही। उद्घाटन मैच बछौरडीह व घिवरा के बीच हुआ जिसमें बछौरडीह 1-0 से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने किया।इस अवसर पर मधुसूदन साहू,किर्तनलाल कश्यप,बजरंग श्रीवास, दुष्यंत कश्यप,दिनेश थवाईत, कृष्णा कश्यप,विजय थवाईत,लक्ष्मीनारायण कश्यप,डाकेश्वर श्रीवास, भूपेंद्र कश्यप,महेश साहू,लव कश्यप,सुनील, महेंद्र,विजय,रमेश,आमोद, पप्पू, रामरतन, अखिलेश सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।*


0 टिप्पणियाँ