कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए कि शुद्व के लिए युद्व, साथ आएं मिलावट खोरो को जड़ से मिटाएं , के अभियान तहत खाद्य पदार्थो की सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में खाद, बीज की कालाबाजारी को रोकने के लिए सघन जांच पड़ताल दल अनुविभाग क्षेत्रों पर गठित कर उनके माध्यम से जांच कार्यवाही सम्पादित कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि परीक्षण के दौरान जिन संस्थानो में लापरवाही परलिक्षित होती है तो सबसे पहले अविलम्ब एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए। उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक एसडीएम को कम से कम चार-चार एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है जिसमें खाद, बीज संबंधी दो और खाद्य पदार्थो के नमूनो पर दो-दो एफआईआर दर्ज कराकर शीघ्रतिशीघ्र संबंधितों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। |
0 टिप्पणियाँ