सभी शासकीय कार्यालयों में ई भुगतान प्रणाली का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ततसंबंध में विदिशा एवं बैतूल जिले को डिजीटल पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। 15 जनवरी तक शत प्रतिशत दिशा निर्देश बिन्दुओं का क्रियान्वयन पूरा किया जाएगा। लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी ने बताया कि कोई भी विभाग सीधे कैश भुगतान नही करेंगे। हर विभाग में डिजीटल भुगतान की प्रक्रिया को फालो किया जा रहा है के आश्य का प्रमाण पत्र सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा 15 जनवरी तक अनिवार्यतः उपलब्ध कराया जाएगा।
लीड़ बैंक आफीसर श्री सिरवानी ने बताया कि ऐसे विभाग जिन्हें भुगतान प्रक्रिया सम्पादित कराने हेतु मशीनों की आवश्यकता भी उन विभागों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। खासकर स्कूल शिक्षा विभाग, निकायो में नियमित भुगतान की प्रक्रिया नगद राशि के माध्यम से होती है अतः डिजीटल भुगतान प्रक्रिया के लिए आवश्यकतानुसार मांग के अनुरूप मशीने उपलब्ध कराई जाएगी। |
0 टिप्पणियाँ