*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(नगर पंचायत सारागांव राठौर निवास में श्रीमद्भागवत कथा का समापन)*
*✍सारागांव-भगवान वे है जो सबका कल्याण करते हैं बस चाहिए तो थोडी सी श्रद्धा थोडा विश्वास।उक्त बातें नगर पंचायत सारागांव में राठौर निवास में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस आचार्य श्री दीपककृष्ण महराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कही।उन्होनें कहा कि भक्ति वह मार्ग है जहाँ भगवान का नाम,स्मरण और भजन करने से सद्गति मिल जाती है।भगवान का दरबार से ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।क्योंकि भगवान के दरबार में वकालत नहीं होती और सजा हो जाए तो जमानत नहीं होती।इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया।कथा श्रवण करने मुख्य यजमान श्रीमती बहुराबाई-शिवनारायण राठौर,श्रीमती राधिका-दिनेशकुमार राठौर,राकेश कुमार सहित भारी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।*
0 टिप्पणियाँ