शिवपुरी, 02 दिसम्बर 2019/ म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण गर्भवती, धात्री हितग्राही मूलक योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ शिवपुरी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग शिवपुरी के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्दरयाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री एन.एस.चैहान, सहायक संचालक श्री पवन तिवारी, विभागीय पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, गर्भवती, धात्री महिलाएं उपस्थित थी।
मातृवंदना सप्ताह की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्दरयाल द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जो प्रथमवार गर्भधारण करने वाली महिलाओं के लिए 01 जनवरी से प्रारंभ की गई है। इस योजना में प्रथमवार गर्भधारण करने वाली माता के पंजीयन होने पर प्रथम किश्त के रूप में 1 हजार रूपए, गर्भावस्था के 6 माह होने पर द्वितीय किश्त के रूप में रूपए 2 हजार रूपए एवं प्रसव पश्चात बच्चें के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने पर तृतीय किश्त के रूप में रूपए 2 हजार रूपए महिलाओं के आधार लिंक बैंक खाते में सीधे जमा किए जाते हैं अर्थात कुल 5 हजार की नगद सहायता तीन किश्तों में महिला को दी जाती है।
डीपीओ द्वारा बताया गया कि जिसमें 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर के मध्य जिला परियोजना एवं आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे। जिसमें 02 दिसम्बर को सप्ताह का शुभारंभ जिला परियोजना स्तर पर 03 दिसम्बर के जागरूकता कार्यक्रम जिला परियोजना स्तर व आंगनवाड़ी स्तर पर आयोजित होंगे। सप्ताह के तीसरे दिन यानि 04 दिसम्बर को नवीन पात्र हितग्राहियों का चिंहाकन कर योजना से हितग्राहियों को जोड़ना चैथे दिन में हितग्राही के आधार संबंधी समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही पांचवे दिन अभियान चलाकर याोजना में लंबित प्रकरणों का निपटारा इसके अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किश्त के प्रकरणों में निरंक करना व पीएमएमव्हीवाय- सीएएस साॅफ्टवेयर में प्रविष्ट नवीन आवेदनों को स्वीकृत करना रहेगा।
अभियान के छठवें दिन 7 दिसम्बर को पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के अंतिम दिवस 8 दिसम्बर को उत्कृष्ट कार्य करने वाले परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
0 टिप्पणियाँ