सोमवार को वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला ग्वालियर इकाई की ओर से इस निर्णय के सामूहिक विरोध में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि शाकाहारी परिवारों की संस्कृति और भारतीय सनातन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार अपने इस निर्णय को तुरंत वापिस ले। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर वैश्य महासम्मेलन ने ज्ञापन दिये हैं।
ज्ञापन देने के दौरान युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री अमित जैन, प्रदेश महामंत्री अनिल जैन, संभागीय अध्यक्ष महेश गर्ग, जिला अध्यक्ष अमित सेठी, जिला अध्यक्ष युवा इकाई विवेक गुप्ता, मीडिया प्रभारी ललित जैन, अरुण बंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, केशव वैश्य, राजू गर्ग, रिचा गुप्ता, ज्योति बंसल, रानी गुप्ता, विनीत गुप्ता, वरूण गुप्ता, प्रमोद जैन और मुकेश जैन सहित लगभग एक सैकड़ा पदाधिकरी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ