भोपाल। ट्रेन का सफर अब सुरक्षित नहीं रहा। आए दिन यात्रियों के साथ लूट की वारदातें हो रही हैं। यात्री कितने भी सतर्क रहें बदमाश लूट का नया तरीका निकाल लेते हैं। इस महिला के साथ जो हुआ वो दिलदहलाने वाला था।
कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने वाली थी। एक महिला यात्री गेट के पास खड़े होकर ट्रेन के रुकने का इंतजार कर रही थी। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगने वाली थी, तभी एक बदमाश अचानक ट्रेन के गेट से घुस जाता है और उस महिला यात्री का बैग छीनकर कर पलक झपकते ही गायब हो जाता है। महिला इस घटना के बाद चिल्लाती है लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। यह घटना ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
0 टिप्पणियाँ