Music

BRACKING

Loading...

अमोरा में 02 मार्च से शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा


भुपेन्द्र कुमार यादव की रिपोर्ट

नवागढ़ ,अमोरा (महन्त) -- अनन्त कोटि ब्रह्मांड नायक सर्वेश्वर परात्पर परमब्रह्म भक्तवत्सल भगवान श्रीराधा कृष्णचन्द्र जी की महती कृपा करूणा से जाँजगीर चाँपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अन्तर्गत माँ शँवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा ( महन्त) में स्व० रामगोपाल तिवारी के वार्षिक श्राद्ध के निमित्त 02 मार्च से 10 मार्च तक पं० संजयकृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा आयोजित है जिसके उपाचार्य पं० केशव प्रसाद पांडेय रहेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 03:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक होगी। कथा का शुभारंभ 02 मार्च सोमवार को वेदी पूजा , पुराण पूजा के साथ होगा। 03 मार्च मंगलवार को परीक्षित जन्म , 04 मार्च बुधवार को कपिल , ध्रुव , सती प्रसंग , 05 मार्च गुरुवार को जड़भरत , प्रहलाद चरित्र , 06 मार्च शुक्रवार को श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्म , 07 मार्च शनिवार को महारास लीला , रुक्मणी मंगल , 08 मार्च रविवार को सुदामा चरित्र , 09 मार्च सोमवार को परीक्षित मोक्ष , चढ़ोत्री एवं 10 मार्च मंगलवार को तुलसी वर्षा , हवन एवं ब्राह्मण भोज का कार्यक्रम होगा। घर घर में निमंत्रण देते हुये राजू साहू ने इस लोक मंगलकारी कल्याणमय ज्ञानयज्ञ में सपरिवार , इष्टमित्रों सहित पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ