Music

BRACKING

Loading...

गगनविहार में नाले से मिलीं 2 और लाशें, 35 हुई मरने वालों की संख्या


Delhi Violence Live Updates: दिल्ली में अब अमन की आशा! (फोटो: पंकज)
देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन से जारी हिंसा भले
 ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ
 है. गुरुवार को दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़
 गया और अबतक ये संख्या 35 तक हो गई है. पुलिस और
 सुरक्षाबल लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च
निकाल रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
कर रही है.
दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गगन 
विहार इलाके में गुरुवार को पुलिस को दो शव मिले. 
दिल्ली पुलिस को जोहरीपुर एक्सटेंशन के पास नाले में
 ये दो लाशें मिली हैं. इसी के साथ दिल्ली हिंसा में मरने
 वालों की संख्या 35 हो गई हैं
.हाई कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र और राज्य सरकार
 एक्शन में आई है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) 
अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर
 दिल्ली की सड़कों पर उतर लोगों से बात की और उन्हें 
भरोसा दिलाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ