*✍बिर्रा-महामाया की पावनधरा चित्रोत्पला गंगा तट पर बसे ग्राम देवरहा-बिर्रा मे 28 फरवरी से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है।कथावाचक भागवताचार्य पं.विनोद कुमार दुबे (सिलादेही वाले) होंगे।कथा का समय दोपहर 2 बजे से राधेकृपा तक होगा।आयोजन को लेकर युवा संगवारी-भागवत सत्संग समीति देवरहा व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है।*
0 टिप्पणियाँ