
भोपाल। वर्ष 2020-21 की नई कलेक्टर गाइडलाइन में पंजीयन अफसरों ने प्रस्ताव तैयार कर शनिवार को एसडीएम हुजूर को सौंप दिया है। लोकेशनों की संख्या घटाकर 40 के अंदर रह गई है, जिनमें 10 से 15 फीसदी तक रेट बढ़ाए जा रहे हैं। इस बार गाइडलाइन की लोकेशन तय करने के दौरान अधिक लोन पर हुईं रजिस्ट्री को अलग कर दिया है। वास्तव में जहां विकास हुआ है, उन्हीं लोकेशनों को गाइडलाइन में आधार बनाया है।
दरअसल 5 फरवरी को उपजिला मूल्यांकन समिति की बैठक में पंजीयन अफसरों ने अधिक दर पर हुईं रजिस्ट्री को आधार बनाकर 70 से ज्यादा लोकेशनों पर 15 से 20 फीसदी जमीनों के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। उप जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष और एसडीएम हुजूर ने जांच की तो पता चला कि अधिक लोन के कारण ज्यादातर रजिस्ट्री कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दर पर हुईं हैं। जांच में ये बात सही निकली, इसी के बाद लोकेशन कम की गईं हैं। इस बार गाइडलाइन बनाने के दौरान 1556 लोकेशनों से 40 के लगभग लोकेशन निकाली गईं हैं।
बकाया लीज जमा करने का आखिरी मौका, मार्च में निरस्त हो जाएंगी लीज
भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण की लीज की जमीन का बकाया रेंट अदा नहीं करने वाले लीज होल्डर्स को विवाद निपटाने दो दिन का अंतिम मौका दिया गया है। बीडीए ने शनिवार को सूचना जारी कर साफ किया है कि 24 एवं 25 फरवरी को शहर भर में बकाया लीज चुकाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आकर लीज जमा नहीं करने वाले लीज होल्डर्स की लीज 1 मार्च के बाद निरस्त कर दी जाएगी। ये शिविर कोहेफिजा, टीलाजमालपुरा, साकेत नगर, इन्द्रपुरी एवं शाहपुरा में लगाए जाएंगे। प्राधिकरण का तकनीकी अमला भी शिविर स्थल पर उपलब्ध रहेगा ताकि हितग्राहियों को मौके पर ही लीज नवीनीकरण का फायदा मिल सके। बीडीए सीईओ अंजु भदौरिया ने कहा कि यह लीज नवीनीकरण का आखिरी मौका है, इसके बाद लीज निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। शिविर के अंतर्गत कोहेफिजा योजना में 56, जमलापुरा में 184, साकेत नगर में 147, इन्द्रपुरी में 95 एवं शाहपुरा में 227 लीज नवीनीकरण के प्रकरणों के खिलाफ अंतिम नोटिस जारी किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ