शिवपुरी/पिछोर. जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी में रहने वाले एक युवक की बीती रात सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। युवक बहन की शादी से पूर्व दिए गए खाने के कार्यक्रम में आए रिश्तेदार को छोडऩे स्कूटी से गया था और लौटते समय एक पत्थर से भरै ट्रैक्टर की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने युवक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि जवान बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है और रविवार को बहन की शादी औपचारिताओं के बीच रविवार को ग्वालियर में की गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेमरी में रहने वाला अविनाश (18)पुत्र बाबूलाल लोधी शिवपुरी में रहकर सरस्वती विद्या भारती में पढ़ाई कर रहा था। रविवार 9 फरवरी की अविनाश की बहन अंजली की शादी थी और यह शादी ग्वालियर में होनी है। शादी से एक दिन पूर्व शनिवार को गांव में शादी का खाना था जिसमेंं कई रिश्तेदार शामिल हुए थे। शनिवार की देर रात अविनाश अपने एक रिश्तेदार को छोडऩे के लिए गांव से स्कूटी पर सवार होकर राजापुर गया था और वहां से जब वह वापस अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में एक पत्थर से भरे ट्रैक्टर ने अविनाश की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें अविनाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद से घर में शादी की खुशिंया मातम में तब्दील हो गई। घटना के बाद अब औपचारिकताओं में बहन की शादी ग्वालियर में हो रही है। वहीं घर में जवान बेटे की मौत से शोक का माहौल व्याप्त है। इधर घटना के बाद से अविनाश का पिता बदहवाश स्थिति में है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ