एक लाख रूपए के कर्ज से मुक्त हुए कृषक कैलाश " खुशियों की दास्तां" |
- |
शिवपुरी | 27-फरवरी-2020 |
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया जा रहा है। अभी तक कई किसानों को इससे लाभ मिल चुका है। शिवपुरी के पिछोर विकासखंड के ग्राम शाजापुर निवासी किसान कैलाश लोधी इसी योजना के तहत लगभग एक लाख रुपए के कर्ज से मुक्त हुए हैं। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी का निर्णय प्रदेश सरकार का बहुत ही सराहनीय निर्णय है। इससे गरीब किसानों के सिर से कर्ज का बोझ कम हुआ है। कृषक कैलाश लोधी ने कहा कि हम जैसे किसानों द्वारा खेती के लिए जो राशि ली गयी, उसे समय पर चुकाना सम्भव नहीं हो पा रहा था और कर्ज का बोझ चिंता का कारण बन रहा था परंतु सरकार के निर्णय से हमें आश्वासन मिला और अब मेरा फसल ऋण माफ हो गया है इससे तो मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी हो रही है। |
0 टिप्पणियाँ