शिवपुरी। हरी सब्जियों के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है। साथ ही यदि आप चश्मा लगाते हैं तो उसका नियमित करें ताकि आपकी आंखों की रोशनी कम न हो। यह बात शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड की छात्राओं की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जाने के दौरान सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने कही।
शिवपुरी जिले की स्वयंसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के द्वारा गोद लिए गए शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि कोर्ट रोड शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 85 जरूरतमंद छात्राओं को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा ने चश्में वितरित किए। उन्होंने कहा, छात्राएं नियमित हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए चश्मे का उपयोग करें, जिससे कि छात्राओं की आंखों की रोशनी कम न हो। अगर आप नियमित चश्मा लगाते रहेंगी तथा संतुलित आहार एवं हरे पत्तेदार सब्जियों के नियमित प्रयोग करती रहीं तो एक दिन आपका चश्मा हट भी सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व इस विद्यालय में कलेक्टर के निर्देशन में आंखों की जांच की गई थी, तो पाया गया था कि करीब 85 छात्राओं की आखों में दृष्टि दोष पाया गया। इस दौरान कुछ छात्राओं का नियमित सरदर्द एवं पढऩे में दिक्कत आती थी। इसको ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ने हमसे आखों की जांच शिविर लगाने का अनुरोध किया, जिससे फलस्वरूप छात्राओं की आंखों की जांच की गई एवं पाया गया कि 85 छात्राओं को चश्मा लगाने की आवश्यकता है। इसी के मद्देनजर गुरुवार विभाग द्वारा इन 85 छात्राओं को चश्मे वितरित किए। इस विद्यालय में दूरदराज एवं ग्रामीण परिवेश की छात्राएं अध्ययन करती हैं, जिनको की आंखों की जांच के बारे में जानकारी का अभाव था।
संस्था इन छात्राओं को जागरुक कर रही है और आगे और विद्यालय में ऐसे नेक कार्य करती रहेगी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता कौशल गौतम ने भी छात्राओं को चश्मे पहनाए और कहा कि हमारा पूरा विद्यालय परिवार स्वास्थ्य विभाग को छात्राओं को चश्मे प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता है। कार्यक्रम में 100 सैकड़ा छात्राएं उपस्थित रहीं। संस्था की कॉर्डीनेटर पूजा शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
0 टिप्पणियाँ