Music

BRACKING

Loading...

अतिक्रमण हटाने के बाद पुराने बायपास से निकालेंगे ट्रैफिक shivpuri news


शिवपुरी. फोरलेन बायपास स्थित रेलवे ब्रिज के मरम्मत के लिए टै्रफिक को शहर से निकाले जाने के लिए बुधवार को 3 घंटे वाहनों को रोक शहर से निकालने की ट्रायल ली गई। लेकिन, जिस रूट को टै्रफिक डायवर्ट करके तय किया गया, वहां की सडक़ कमजोर व सीवर चेंबर होने की वजह से बदले गए रूट को बदल दिया गया। अब फोरलेन का टै्रफिक पुराने बायपास से ही निकाला जाएगा, लेकिन उस पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

तीन दिन में बायपास को साफ करके दोनों तरफ का ट्रेफिक शहर में से होकर निकाला जाएगा। बदले टै्रफिक रूट को देखने के लिए कलेक्टर अनुग्रहा पी व एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व एनएचएआई के प्रभारी भी मौजूद रहे। मालूम हो, अधूरे फोरलेन बायपास पर ट्रेफिक निकाले जाने से उस पर बने रेलवे ब्रिज के पैनल स्लिप हो जाने से उसकी गुणवत्ता कमजोर हो गई। इसके अलावा बायपास की अधिकांश सडक़ भी उखडक़र खत्म हो गई। रेलवे ब्रिज को पुन: बनाए जाने के लिए बायपास से गुजर रहे हैवी टै्रफिक को रोका जाना जरूरी है, लेकिन हाईवे के टै्रफिक को रोक कर उसे शहर के मध्य से गुजरे पुराने बायपास से निकालने में हादसों का खतरा व टै्रफिक जाम की समस्या आ सकती थी, इसलिए मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व ट्रेफिक सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने शहर में बदले गए रूट की सडक़ का मुआयना किया था। इसके बाद यह तय किया गया कि बुधवार को दो से तीन घंटे तक फोरलेन टै्रफिक को रोक कर उसे शहर के वैकल्पिक रूट से निकाला जाए, फिर उसमें आने वाली परेशानियों को चिह्नित किया जाएगा। बुधवार दोपहर २ से शाम 5 बजे तक फोरलेन बायपास के टै्रफिक को रोकने के बाद उसे शहर में बनाए गए वैकल्पिक रूट से निकाला गया, जिसे देखने के लिए कलेक्टर व एसपी सहित एसडीएम, एनएचएआई प्रभारी, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, नगरपालिका के अधिकारियों सहित ट्रेफिक प्रभारी भी मौजूद रहे।

यह बनाया था वैकल्पिक रूट
फोरलेन टै्रफिक को डायवर्ट करते हुए ग्वालियर की ओर से आने वाले वाहनों को करौंदी संपबैल से भूत पुलिया व दो बत्ती से होते हुए रेत मंडी के रास्ते हवाई पट्टी के पास निकाला जाना था। वहां से यह टै्रफिक झांसी रोड होते हुए सुरवाया तिराहे से कोटा-झांसी फोरलेन से होते हुए पड़ोरा तिराहे पर पहुंचेगा, जहां से वो गुना की ओर जाएगा, जबकि गुना की ओर से आने वाला ट्रेफिक गुना नाके से होते हुए पोहरी चौराहे से होते हुए ग्वालियर नाके से होकर ग्वालियर की तरफ रवाना हो जाएगा।

अब यह लिया गया निर्णय
शहर के मध्य से गुजरे पुराने बायपास के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाया जाकर, इसके दोनों ओर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसमें सबसे अधिक फोकस पोहरी चौराहे पर रहेगा, क्योंकि यहां से होकर न केवल यात्री बसें निकलती हैं, बल्कि स्कूल बसें भी बड़ी संख्या में गुजरती हैं। पोहरी चौराहे को और अधिक चौड़ा करने के अलावा मनियर व फतेहपुर के बीच में बायपास के दोनों ओर के कब्जे हटाए जाएंगे। तीन दिन में यह काम करने के बाद दोनों तरफ का टै्रफिक इसी बायपास से निकाला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ