Music

BRACKING

Loading...

भारत में कोरोना के 31 केस, 10 मरीज दिल्ली और 15 मरीज गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती

अब तक दुनिया के एक बड़े हिस्से को दहशत में डालने वाला कोरोना 

वायरस हिंदुस्तान में भी दाखिल हो चुका है. यहां कोरोना की

 दहशत घर-घर में महसूस की जाने लगी है. देश में कोरोना से

 ग्रसित मरीजों की संख्या 31 को पार कर चुकी है. हालांकि इनमे से

 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. वहीं, पूरी दुनिया में करीब 

1 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. 3280 लोगों की मौत हो

चुकी है. चीन में 3,042 लोगों की मौत हुई है

इस्कॉन मथुरा ने विदेशी भक्तों से मंदिर नहीं आने की अपील की

मथुरा स्थित मशहूर इस्कॉन मंदिर ने एडवाइजरी जारी करते हुए
 सभी विदेशी भक्तों से अगले दो महीने तक मंदिर नहीं आने की 
अपील की है. एडवाइजरी को दूसरे देशों में स्थित इस्कॉन मंदिर के
 जरिए भक्तों तक पहुंचाया गया हैइस एडवाइजरी को कोरोना वायरस
 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और मथुरा के पड़ोसी जिले आगरा में
 बीमारी के अधिकतम संदिग्ध मामले पाए जाने के बाद जारी किया
 गया. दुनियाभर में, विशेष तौर से मथुरा में इस्कॉन मंदिर भगवान 
कृष्ण के भक्तों की बड़ी संख्या में आकर्षित करते हैं जिनको इंटरनेशनल 
सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस द्वारा संचालित किया जाता है
कर्नाटक में 461 संदिग्ध निगरानी में
कर्नाटक में कोरोनो वायरस संक्रमण के 461 संदिग्ध लोगों की निगरानी 
उनके घर पर ही की जा रही है. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य

 और परिवार कल्याण विभाग ने 461 लोगों की खास निगरानी का प्रबंध किया
 है. राज्य में हालांकि अभी तक कोरोनो वायरस का कोई पॉजिटिव मामला सामने
 नहीं आया है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक प्रकाश कुमार ने कहा,

 "हम लक्षणों के आधार पर 461 लोगों की निगरानी उनके घरों पर 
करा रहे हैं. यह राहत की बात है कि अभी तक कोई भी पॉजिटिव
 मामला सामने नहीं आया है." राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट
डिजीजेज ने पांच लोगों को आइसोलेशन (एकांत वास) में रखा है.

 कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए राज्य से भेजे गए 273 सैंपल 
निगेटिव पाए गए
मुगल गार्डन भी बंद
दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के 
मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार
 से आपाकिस्तान में गुरुवार को घातक कोरोना वायरस का
 ताजा मामला सामने आया जिसके बाद देश में संक्रमण के 
मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. ईरान से 25 फरवरी
 को लौटे 69 वर्षीय एक व्यक्ति की कराची के एक निजी
 अस्पताल में हुई जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण का
 पता चला.
दवाओं की कमी नहीं
देश में कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आने के बीच सरकार 
ने कहा कि देश में दवाओं और उसके कच्चे माल की कोई कमी नहीं है
. दवाओं के विनिर्माण के लिए अगले 3 माह तक कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध है. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि इस बीमारी के असर को पूरी
 तरह रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. गौड़ा ने कहा,
'देश में दवाओं और इसके विनिर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल
(एपीआई) की कोई कमी नहीं है. हमारे पास अगले 3 माह के लिए पर्याप्त 
मात्रा में दवा और उसका कच्चा माल उपलब्ध है.'
दवाओं के निर्यात पर रोक
मंगलवार को सरकार ने पैरासिटामोल जैसी सामान्य दवाओं समेत 25
 अन्य एपीआई और दवाओं के देश से निर्यात पर रोक लगा दी थी. सरकार
 ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद दवाओं
 की कमी को रोकने के सिलसिले में किया है. इसके अलावा बिना डॉक्टरी पर्चे 
के मिलने वाली दर्द और बुखार निवारक दवाओं, अन्य सामान्य एंटीबायोटिक
 दवाओं और विटामिन बी1 और बी12 के कच्चे माल के निर्यात पर भी रोक 
लगा दी गयी है.
हर्षवर्धन ने लिया एयरपोर्ट का जायजा
देश में कोरोना वायरस से जंग में सरकार पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है
. कल रात खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए. 
वहीं उन्होंने स्क्रीनिंग समेत तमाम इंतजामों का जायजा लिया
. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि सरकार 
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है.
 स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा और लोकसभा में बताया कि चार मार्च
 तक देश में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली में स्कूल बंद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस 
के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी
प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है.
पेटीएम कर्मचारी की हुई जांच
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव में काम करने 
वाले पेटीएम कर्मचारी से संपर्क में आए और पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 5
 लोगों की जांच की गई है और परिणाम आने तक उन्हें अलग रखा गया है
. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी नोएडा के अधिकारियों से भी तालमेल 
कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कितने लोगों के साथ वह संपर्क में आए थे.
दुनिया में 3280 लोगों की मौत
दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 3280
 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 1 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. चीन
 में अबतक 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वहां 80,552 लोगों के 
कोरोना से संक्रमित होने की खबर हैं. चीन में 30 और लोगों की मौत हुई है
 और 143 नए मामले सामने आए हैं.
तेलंगाना में राहत
तेलंगाना को जरूर कुछ राहत मिली है क्योंकि राज्य के जिन दो लोगों के खून के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) भेजे गए थे उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी तक 31 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमितहोने की पुष्टि हुई. इस सूची में पिछले महीने केरल में सामने आए 3 मामले भी शामिल हैं. स्वास्थ्य में सुधार के बाद इन तीनों लोगों को छुट्टी दे दी गई. भारत का हाल
भारत में इस वक्त कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 हो चुकी है. 31 में से 
15 मरीजों का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है, 10 मरीज दिल्ली के अस्पताल में
 भर्ती है, 1 मरीज तेलंगाना में है, 2 मरीज जयपुर में हैं. इन 31 मरीजों में 16
 मरीज इटली के निवासी हैं जो हिंदुस्तान घूमने आए थे. 6550 फ्लाइट्स से
 आए अब तक 6,49,452 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ