अब तक दुनिया के एक बड़े हिस्से को दहशत में डालने वाला कोरोना
वायरस हिंदुस्तान में भी दाखिल हो चुका है. यहां कोरोना की
दहशत घर-घर में महसूस की जाने लगी है. देश में कोरोना से
ग्रसित मरीजों की संख्या 31 को पार कर चुकी है. हालांकि इनमे से
3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. वहीं, पूरी दुनिया में करीब
1 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. 3280 लोगों की मौत हो
चुकी है. चीन में 3,042 लोगों की मौत हुई है
इस्कॉन मथुरा ने विदेशी भक्तों से मंदिर नहीं आने की अपील की
दवाओं के निर्यात पर रोकहर्षवर्धन ने लिया एयरपोर्ट का जायजा
दिल्ली में स्कूल बंद
पेटीएम कर्मचारी की हुई जांच
दुनिया में 3280 लोगों की मौत
तेलंगाना में राहत
तेलंगाना को जरूर कुछ राहत मिली है क्योंकि राज्य के जिन दो लोगों के खून के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) भेजे गए थे उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी तक 31 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमितहोने की पुष्टि हुई. इस सूची में पिछले महीने केरल में सामने आए 3 मामले भी शामिल हैं. स्वास्थ्य में सुधार के बाद इन तीनों लोगों को छुट्टी दे दी गई. भारत का हाल
0 टिप्पणियाँ