शिवपुरी, 05 मार्च 2020/ शिवपुरी जिले के अंतर्गत नवीन 33 के.व्ही. चंदनपुरा से मड़ीखेड़ा लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त नवीन 33 के.व्ही.लाईन 06 मार्च से सक्रिय हो जाएगी। विद्युतीकरण के बाद लाईन में 33000 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा। उक्त विद्युत लाईन से संबंधित ग्राम चंदनपुरा, एसएएफ बटालियन, सतनवाड़ा, शकलपुर, चांड़, मड़ीखेड़ा एवं समीपस्थ मझरे टोले के निवासीगण सावधानी बरतें।
उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.मि.शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.व्ही.मलावनी आबादी के समीप स्थित निवासीगण नवनिर्मित लाईन के नीचे भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे, नवनिर्मित लाईन के नीचे स्वयं का अथवा जानवरों का स्थाई एवं अस्थाई आवास न बनाए, नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नही छुए एवं लाईन से छेड़छाड़ न करें एवं नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधे तथा दूर रखें।

0 टिप्पणियाँ