Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा पुलिस ने पहले पकड़ा 35 किलो गांजा,फिर पैसे की लेनदेन कर छोड़ा


(बिर्रा पुलिस के ऊपर पहले भी लग चुका है गांजा प्रकरण में लेनदेन का आरोप)

बम्हनीडीह। बिर्रा थाना का एक नया कारनामा सामने आ रहा है यहां के कुछ सिपाहियो द्वारा पहले एक टाटा इंडिका कार जिसमें 35 किलो गांजा रखा हुआ था को मुखबिर की सूचना में पकड़ा जाता है फिर उसे थाना ना ले जा कर लेनदेन की बात की जाती है,पुलिस द्वारा थाना ना ले जाकर मौके पर ही छोड़ने का सौदा 3 लाख 95 हजार में तय भी हो जाता है।बिर्रा पुलिस की कृत्य किसी से छुपी नहीं है

रविवार को सुबह तकरीबन 3 बजे के आसपास बिर्रा के कुछ दुकानदारों ने एक वाहन को शराब दुकान के सामने अज्ञात स्थिति में देखा तो इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी गई सूचना मिलने के बाद भी थाना प्रभारी ने वाहन को न तो अपने कब्जे मे लिया ना ही उसकी जांच की लोगो का यह तक कहना है की जब हम लोगो ने अज्ञात वाहन होने की जानकारी उसके कुछ मिटन बाद ही वाहन शराब दुकान के सामने से गायब हो गया  लोगो का यह तक कहना है की बिर्रा पुलिस ने उसी टाटा की गाडी से 35 किलो गांजा पकडा था गांजा पकडे जाने की बात न फैल जाये इसी कारण वाहन से गांजा और आरोपी को पुलिस ने अपने सुरक्षित स्थान पर रख कर लेन देन कर लिया और वाहन को शराब दुकान के सामने छोड दिया था

पहले बिर्रा पुलिस पर लग चुका है गांजा के प्रकरण मे लेन देन का आरोप

कुछ दिनो पहले भी बिर्रा पुलिस के द्वारा एक चार पहिया वाहन मे गांजा पकडे जाने का केस दर्ज किया था जिसमे मे बिर्रा पुलिस पर जबरन वाहन मे गांजा रख कर केश बनाने का आरोप लग रहा था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वाहन मे गांजा रख कर केश बनाया गया है जरासल वह गांजा लेने ओडिशा जा रहा था पर बिर्रा पुलिस ने उसे रास्ते मे ही पकड कर उस पर 20 किलो गांजा का केश भी बना दिया वही मिली जानकारी के अनुसार वाहन के स्टेपनी मे रखे 2 लाख 50 हजार को भी आपस मे बाट कर हजम कर लिया था और युवकों के  खिलाफ  एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भी भेज दिया गया था लोगो का यह तक आरोप है की बिर्रा थाना मे तीन ऐसे आरक्षक पदस्थ है जो खुद को जिले के पुलिस अधीक्षक से कम नही समझते है और बेगुनाहो को भी पुलिस का भय दिखा कर अवैध वसूली कर रहे है जिससे बिर्रा थाना अवैध वसूली के मामले मे जांजगीर चाम्पा जिले मे हिट लिस्ट मे चल रहा है

सायद बिर्रा थाना मे काफी बल की कमी है इसी कारण तो लफूटो को बना दिया है कार्यवाहक पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना मे दो तीन लफूट युवक को बिर्रा पुलिस ने बीना वर्दी के पुलिस बना दिया है
जो अपने हिसाब से अवैध वसूली कर रहे है ऐसा नही है कि इस लफूट युवकों की जानकारी थाना प्रभारी को नही है प्रभारी के जानकारी मे होने के बाद भी युवक अपने आप को पुलिस बता कर अवैध गांजा पकडने के साथ अवैध शराब भी पकड रहे है लफूट युवक को बकायदा बिर्रा थाना से बाइक दि गई है समय समय पर युवकों को बिर्रा पुलिस के द्वारा चार पहिया वाहन भी उपलब्ध कराया जाता है जिस पर वह सवार होकर क्षेत्र मे अवैध वसूली करने निकल जाते है जैसे की शुष्क दिवस के एक दिन पहले ही लफूट युवक को बिर्रा पुलिस के द्वारा उनका काम बता दिया जाता है जैसे कि शुष्क दिवस के दिन शराब दुकान बंद रहती है तो अवैध शराब बेचने वाले पर नजर रखते है लफूट युवक को और जैसे ही शराब लेके बाहर निकले है तो उसे बिर्रा पुलिस के द्वारा बनाया गया बिना वर्दी के पुलिस यानी लफूट युवक पकड लेते है उसके बाद अपने आप को पुलिस बता कर अवैध शराब बेचने वालो से अवैध वसूली भी करते है कही रास्ते लेन देन नही बना तो उसे फिर पकड कर थाना लाते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ