Music

BRACKING

Loading...

पिता ने तीनों बच्चों को नहर में फेंका, दो की मौत, एक लापता

घटना करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम ईंटमा और मेहगांव के बीच सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। बच्चों को नदी में फेंकने के बाद पति अपनी पत्नी की मारपीट कर रहा था। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर उसे बचाया और पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रमोद कुशवाह (32) सोमवार को अपनी ससुराल गया था। वहां से शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी पत्नी पूनम कुशवाह (28) और तीन बच्चों को लेकर लौट रहा था। 

रास्ते में प्रमोद कुशवाह और पूनम कुशवाह में मायके से ले जाने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में प्रमोद ने 6 साल की बेटी सिमर, 4 साल के बेटे प्रशांत और डेढ़ साल की बेटी काे हरसी हाई लेवल नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह पत्नी पूनम के साथ मारपीट करने लगा। नहर में डूबने से 4 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी की माैत हाे गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ