शिवपुरी । शिवपुरी जिले में लगातार पत्रकारों के साथ मारपीट का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा जिले में पूर्व में कई पत्रकार साथियों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकियां आम सिलसिला बना हुआ जिसे पुलिस fir दर्ज कर अपनी खाना पूर्ति कर लेती है और गुंडा खुल्ला शहर में घूमता है इससे जिले से गुंडा गिर्दी का माहौल और आम जन में दहशत का माहौल बनता जा रहा है
हाल ही में शिवपुरी शहर के बीच बाजार में एक व्यक्ति आ के पत्रकार के सत्र मार पीट कर चला जाता है और पुलिस FIR दर्ज कर अपनी औपचारिकता निभा लेती है । परन्तु बदमाश को पकड़ कर पुलिस बंद नहीं करती इससे गुंडा गिर्दी को बढ़ावा मिलता है। और आगे पत्रकारों पर हमले की आशंका भी जताई जा शिकायत है ।
पत्रकार हमेशा संविधान के नियमों का पालन करने का कार्य करती है । जिसी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और आवारा तत्वत को समस्या उत्पन्न हो सकती है
लेकिन पत्रकारों के प्रति प्रशासन को हमेशा सशक्त और संवेदनसील रहने की आवश्यकता है।
हाल के मामले में पुलिस को तुरंत कार्यवाही कर बंद करना चाहिए था ।
ऐसे कई घटनाओं से आहात हमारे समस्त पत्रकार साथीयो ने sp को ज्ञापन सौंपा। और हाल ही की घटना के आरोपी एफआईआर के बाद से खुल्लेआम घूम रहा है और राजीनामा करने के लिए दबाब बना रहा है राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी मिल रहीं है. इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है
0 टिप्पणियाँ