Music

BRACKING

Loading...

जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को दिए निर्देश समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


शिवपुरी, 02 मार्च 2020/ शासन की मंशा अनुरूप हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ दिलाना ही हम सभी का कर्तव्य है। सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर समय-सीमा में किया जाए। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को जांचे बिना फोर्स क्लोज न करें। जांच उपरांत यदि हितग्राही पात्र नहीं पाया जाता है तो उचित जवाब ही पोर्टल पर अपलोड करें। उक्त आशय की निर्देश आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा द्वारा जिला अधिकारियों को दिए गए।  जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा (टी.एल.) के पत्रों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चैकीकर सहित जिले के सभी जिला अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी आदि उपस्थित थे।जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा ने कहा कि आगामी 07 मार्च को आयोजित वीडियों काॅफ्रेंस के माध्यम से सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण तुरंत कराए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, माननीय मंत्रीगणों से प्राप्त होने वाले पत्रों की विभागवार निराकरण की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाले पत्रों का जवाब समय-सीमा में पहुंचे और की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत निर्मित किए जा रहे सड़क एवं पुल-पुलियों का निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त हो।  आपकी सरकार आपके द्वार में विभागवार स्टाॅल लगाने के दिए निर्देशजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के अंतर्गत शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी शिविरों में संबंधित विभाग की स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी प्रदाय की जाए। स्टाॅल पर आने वाले ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण भी किया जाए।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ