Music

BRACKING

Loading...

राहत : देश के 15 जिले हुए कोरोना मुक्त


नई दिल्ली। देश के अब तक 15 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इस सूची में छत्तीसगढ़ से दुर्ग, राजनंदगांव और मध्यप्रदेश से शिवपुरी शामिल हैं। इसके साथ 80 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के ग्रीन जोन में बने हुए जिलों को भी कोरोना मुक्त रखने के प्रयास चल रहे हैं।
corona
शुक्रवार को प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए मामले के साथ इसी बीमारी से पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने रफ्तार अब 20.5 फीसदी हो गई है। यह एक सकारात्मक संकेत है। देश में 24 घंटों में 491 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
corona
देश के 734 जिलों में 9 लाख 45 हजार लोग निगरानी में: एनसीडीसी
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि देश में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में निगरानी तंत्र ने अपनी पूरी भूमिका निभाई है। इसी कारण देश के 37 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 734 जिलों में निगरानी तंत्र के माध्यम से 9 लाख 45 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है। कोरोना के पॉजिटिव मामले के साथ संपर्क में आए सभी लोगों को निगरानी में रखा जाता है। इसके लिए जिला स्तर पर डीएम के नेतृत्व में टीम बनाई गई है, जो घर घर जाकर मामले की सर्वे कर रही है।
corona
अब 9 दिन में हो रहे कोरोना के मामले दोगुने
डॉ. सुजीत सिंह ने ग्राफ के माध्यम से बताया कि महामारी के फैलाव को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के 14 दिन बाद कदम का असर दिखना शुरू हुआ है। लॉकडाउन के पहले हफ्ते यानी 24 मार्च से 30 मार्च तक कोरोना के मामले दोगुने होने में 3-4 दिन लग रहे थे। 31 मार्च से 6 अप्रैल के बीच मामले दोगुने होने में 5 दिन लगे। 7 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 6 दिन में मामले दोगुने होने लगे। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच 8.6 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे थे। अब यह रेट बढ़कर 9 दिन हो गया है। अगर निगरानी तंत्र और लोगों का सहयोगात्मक रवैया कायम रहा तो देश जल्दी ही इस बीमारी से मुक्त होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ