Music

BRACKING

Loading...

भोपाल में 28 नए पॉजिटिव, कोरोना को परास्त कर घर लौटे 23 योद्धा


भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal)में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है| रविवार को 28 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इनमें से 27 कोरोना संक्रमित (Covid-19) व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इधर, राहत भरी खबर भी सामने आई जब आज फिर कोरोना संक्रमण को मात देकर 23 कोरोना योद्धा स्वस्थ होकर घर लौटे|
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया रविवार को 28 व्यक्तियों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट (Corona Sample Report)पॉज़िटिव आई है । इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। शेष सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी तक भोपाल में कुल 405 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। भोपाल में अभी तक 135 व्यक्ति एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है । अभी तक कोरोना संक्रमित 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना को परास्त कर 23 योद्धा घर लौटे
कोरोना से जारी जंग में 23 योद्धा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और डॉक्टरों की मेहनत से आज अपने घरों को रवाना हुए हैं। चिरायु अस्पताल से 19 और एम्स अस्पताल से 4 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को रवाना हुए हैं | अब तक 135 योद्धाओं ने कोरोना को परास्त कर दिखाया है कि इस महामारी को मात दी जा सकती है| इससे पहले 18 अप्रैल को 28, बंसल से 2 कोरोना योद्धा, 20 अप्रैल को चिरायु अस्पताल से 44 कोरोना योद्धा, 22 अप्रैल को अस्पताल से 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
इन्होने दी कोरोना को मात
आज भोपाल के चिरायु अस्पताल और एम्स से 23 कोरोना योद्धा युद्ध से जीतकर वापस अपने घर गए हैं, इनमें गिरीश शर्मा, सुमरतल शर्मा, मोहम्मद यूसुफ मिर्जा, किरण बागडे, लक्ष्य बागडे, भवानी भामनो, डॉ विभा पुरोहित, अरिंजय पुरोहित, वीर पुरोहित, जुगल किशोर, चंपालाल, संतोष चौहान, सपना गर्ग, रशीदा बी, प्रियंका सोनी, कासिम मोहम्मद,सत्येन्द्र पांडे, शगुफ्ता भी, पीसी थॉमस, सीता, लाल साहेब, चेताली लाहा और सुनील राठौर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ