Music

BRACKING

Loading...

79 लाख कर्मचारियों के PF अकाउंट में सरकार अपनी तरफ से 4800 करोड़ जमा कराएगी |

देश इस वक्त कोरोना महामारी के बड़े संकट से गुजर रहा है। बीते लगभग तीन हफ्तों से पूरे देश का कामकाज ठप पड़ा है। इस बीच केंद्र के आदेश के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने पीएम गरीब कल्याण योजना PMGKY के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों के EPF और EPS खातों को क्रेडिट करने के लिए Online System लागू कर दिया है। बता दें कि केंद्र द्वारा ऐसे कर्मचारियों के खाते में PF का अंशदान जमा किया जाएगा। इसके लिए सरकार संस्थाओं को लगभग 4800 करोड़ की सब्सिडी देने जा रही है। वहीं इसका लाभ देश के 3.8 लाख संस्थानों और 79 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने की संभावना है।
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन किया गया है, लोगों को घरों में ही रहने की समझाइश दी गई है। इसके चलते प्राइवेट कंपनियों के साथ ही कर्मचारियों की परेशानी भी बढ़ी है। इसे देखते हुए केंद्र की ओर से 1.70 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान कंपनियों पर कर्मचारियों का ज्यादा भार न पड़े इसके लिए सरकार द्वारा 100 से कम कर्मचारियों वाले संस्थान जिनमें 90 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी 15000 से कम है उनका पीएफ जमा करने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में EPFO द्वारा Online System लागू किया गया है।

कोरोना वायरस से लड़ने के साथ ही आम जनता और उद्योग जगत को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया है। इसके तहत ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी। इसी योजना के अंतर्गत कर्मचारियों के पीएफ खाते में कंपनी और कर्मचारी की ओर का अंशदान सरकार की ओर से मिलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ