मध्य प्रदेश: कुल संक्रमित 614, मृत्यु 50, स्थिर 499, गंभीर 14, स्वस्थ हुए 51 |
मंगलवार, अप्रैल 14, 2020
भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन भोपाल मध्य प्रदेश से जारी मीडिया बुलेटिन दिनांक 13 अप्रैल 2020 (समय शाम 4:00 तक) के अनुसार मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 614 हो गई है। प्रदेश के कुल 278 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। अब तक 50 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 14 गंभीर है। 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनकी अस्पताल से छुट्टी की जा चुकी है
मीडिया बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सतना को शामिल करके मध्यप्रदेश में अब 23 जिलों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। नए मामलों में इंदौर में 17, गोपाल में 8, जबलपुर 1, उज्जैन 9, खरगोन 3, मुरैना एक, छिंदवाड़ा दो, होशंगाबाद 5, रायसेन तीन, देवास एक, धार एक और सतना तो शामिल है।
0 टिप्पणियाँ