✍बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के गाम पंचायत तालदेवरी मे सोमवार 30 मार्च को गणमान्य नागरिकों द्वारा जरूरतमंदो को राशन सामग्री प्रदान किया गया । ग्राम पंचायत तालदेवरी मे कोरोना वायरस लाकडाउन के चलते लोगों को बाहर निकालने मनाही होने के कारण जीवन यापन करने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे रोजी मजदूरी करने वाले,भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले एवं बाहर से आये हुए लोग जो घरों में बंद होने के कारण फंस गये है ,ऐसे परिवार जिनका गरीबी रेखा राशनकार्ड नही बना हो ऐसे सभी परिवारो को दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। बिना काम काज किये पैसा का जुगाड नही होने से उनके पास पेट भरने के लिए राशन का जुगाड नही हो पा रहा है। ऐसे मे उन्हें भूखे पेट रहना पड़ रहा है। मजबूर परिवारो ग्राम पंचायत के जनप्रतिनीधी समाजसेवी सामने आकर उन्हें चावल,दाल,आलु सब्जी सहित जरूरी राशन सामग्री प्रदान किया गया। गाम पंचायत पंच एवं सरपंच प्रतिनिधी जोहन लाल साहु एवं उपसरपंच प्रतिनिधी कलानाथ मनहर की उपस्थिति मे दाल चावल का वितरण कर गरीब तत्व के लोगो को सहयोग प्रदान किया गया ।इस दौरान समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत के पंचगण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ