तिवारी निवास बिर्रा में मनाया गया परशूराम जन्मोत्सव
शनिवार, अप्रैल 25, 2020
*✍बिर्रा-भगवान परशूराम जन्मोत्सव पर मनोज कुमार तिवारी निवास "कृपा कटाक्ष सदन" में भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर भगवान परशूराम ब्राह्मण विकास समिति के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विप्र समाज के आदि देव भगवान परशुराम जी के प्राकट्य दिवस को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण घर पर ही पूजा अर्चना के साथ मनाया गया।इस अवसर पर उन्होंने सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। ब्राह्मण विकास समिति के जिला मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वैसे हर साल भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव झांकी के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता था पर इस समय देश में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते घर पर ही सुरक्षित रहकर पूजा अर्चना कर मनाया गया। उन्होंने प्रार्थना किया कि इस विषम परिस्थितियों से जल्द निजात मिले और देश की हालात जल्द सुधर जाए।इस अवसर पर श्रीमती इंदू तिवारी,प्रवीण कुमार तिवारी,एकांश पटेल उपस्थित थे।*
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ