शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की गई हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं अब स्कूल की जगह शिक्षकों के घरों पर चैक होंगी।
ज्ञात रहे कलेक्टर अनुग्रहा पी ने 22 अप्रैल को आदेश जारी कर शिवपुरी में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल की लगभग 1 लाख 40 हजार उत्तर पुस्तिकाओं को चैक करने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय क्रं 1 और शासकीय उ.मा.वि क्रं 2 में व्यवस्था करने के आदेश दिए थे।
वहीं दूसरी ओर अन्य कई जिलों के कलेक्टरों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन घरों से करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते शुक्रवार से शुरू होने वाले मूल्यांकन से पहले ही शिक्षकों ने स्कूल में होने वाले मूल्यांकन का विरोध कर दिया।
इस कारण शुक्रवार को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका। अंतत: डीईओ अजय कटियार ने शाम के समय कलेक्टर अनुग्रहा पी के साथ बैठक की।
बैठक के बाद कलेक्टर ने उत्तर पुस्तिकाओं को गृह मूल्यांकन के आदेश जारी किए हैं। उक्त कार्य कलेक्टर ने नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर केआर चौकीकर एवं प्रेक्षक के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एलडी गुप्ता को नियुक्त किया है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में गृह मूल्यांकन हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। मूल्यांकन कार्य में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचाव रखते हुए मूल्यांकन की कार्यवाही करेंगे।
0 टिप्पणियाँ