शासन की मंशानुसार 3 मई तक लॉक डाउन लगा हुवा है वही कुछ बहूत ही आवश्यक कार्यो को करने की मंजूरी दी गई है । इसी तारतम्य में ग्राम अमोरा अकलतरा में मनरेगा के कार्य प्रारंभ हो गए है जिसमे ग्राम पंचायत अमोरा के मजदूर वर्गों को कार्य मिलने लगा है और उनके चेहरे पे खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है ग्राम पंचायत अमोरा की सरपंच सुश्री अंजनी भानू स्वयं मनरेगा स्थल पर जाकर मजदूरों को मास्क बाटकर उन्हें लगाए रखने हेतु प्रेरित कर रही हैं । स्वयं जनप्रतिनिधियों सहित सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के साथ ही सेनिटाइजर का उपयोग करा रही है या सीधे शब्दों में कहे पूर्णरूपेण शासन की मंशा अनुरूप स्वयं व मजदूरों को कार्य करने प्रेरित कर रही है । आज 24 अप्रेल प्रातः उन्होंने सभी मनरेगा तहत कार्य करने वालो को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में समग्र विकास को आसान बनाने और स्वशासी इकाइयों के रूप में काम करने की उनकी क्षमता को बढ़ाने वाली पंचायती राज दिवस की स्थापना किया गया था । मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हु की मेरे कार्यकाल व पंचायत में हमारे गाँव गरीबो के उत्थान के कार्य किये जायेगे । सुश्री भानू जी एवम समस्त पंचगण अपने पंचायत के उत्थान हेतु कृत संकल्पित है । मनरेगा के कार्यो के अतिरिक्त स्वयं सरपंच महोदया गाँव के लोगो , प्रभुत्वजनों से मिलकर उनकी समस्या पर विचार कर कार्य करती है अभी लॉकडाउन में स्वयं खड़े होकर सैनिटाइजर कराना , मास्क बनवाना व वितरण , लॉकडाउन में सहयोग देने वाले स्वयंसेवको को प्रोत्साहित करने , सूखा राशन वितरण में सहयोग अनेक जनुपयोगी कार्यो को करा रही है ।
0 टिप्पणियाँ