खेत में खड़ी फसल में आग लग गई और करीब दो बीघा खेत में लगी फसल पूरी तरह से आग से बर्बाद हो गई। दूसरी घटना नरवर के ग्राम कालीपहाड़ी में हुई, जहां खलियान में कटी हुई रखी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
शिवपुरी-अंचल। जिले के अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाए हुई हैं। दो घटनाओं में, जहां हजारों रुपए कीमत की फसलें बर्बाद हो गईं वहीं, तीसरी घटना में एक टपरिया में आग लगने से उसका ग्रहस्थी का सामान जल गया। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शिवपुरी-अंचल। जिले के अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाए हुई हैं। दो घटनाओं में, जहां हजारों रुपए कीमत की फसलें बर्बाद हो गईं वहीं, तीसरी घटना में एक टपरिया में आग लगने से उसका ग्रहस्थी का सामान जल गया। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना कोलारस के ग्राम सजाई में हुई, जहां अरविंद पुत्र रामसिंह रघुवंशी के खेत में खड़ी फसल में आग लग गई और करीब दो बीघा खेत में लगी फसल पूरी तरह से आग से बर्बाद हो गई। दूसरी घटना नरवर के ग्राम कालीपहाड़ी में हुई, जहां खलियान में कटी हुई रखी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
इस घटना में करीब 50 क्विंटल गेंहू आग में जल गई। खेत मालिक महेन्द्र जाटव को काफी नुकसान हुआ है। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी व पंचायत सचिव ने नुकसान का पंचनामा बनाकर पीडि़त किसान को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
झोपडी में लगी आग, हुआ हजारों का नुकसान
खोड़ स्थित ग्राम भूवरा में बीते रोज शिवलाल पुत्र अर्जुन रजक के कुएं पर बनी टपरिया में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना में एक बाइक, 5 क्विंटल गेंहू, दो इंजन की लेजम, कपड़े सहित करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। जब तक आग को बुझाते, तब तक पूरा सामान आग में जल गया। इस मामले में पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू की गई है।
0 टिप्पणियाँ