शिवपुरी। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रविवार को शिवपुरी में टोटल लॉकडाउन का सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन पेट की भूख मिटाने के लिए घूम रही महिलाओं व युवतियां इस सन्नाटे को तोड़ रहीं थीं।
शहर सहित जिले भर में आज दूध व सब्जी की दुकानें जहां बंद रहीं, वहीं शहर के बाजार को सेनेटाइज किया गया। जिन सड़कों व गलियों में कभी चहल-पहल रहती थी, वहां आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा, लोग घरों में कैद रहे तथा पुलिस सुबह से रात तक सायरन बजाकर घूमती रही। वहीं, कुछ जगह घर में खाली बैठे लोगों ने अपने घर के आसपास की नालियां ही साफ करके अपना टाईम पास किया।
आज सुबह से ही पुलिस की गाडिय़ां बाजार सहित शहर के रिहायशी इलाकों में यह प्रचार-प्रसार कर रहीं थीं कि शिवपुरी में टोटल लॉकडाउन है, इसलिए घरों से न निकलें। दूध की दुकान से लेकर सब्जी के ठेले भी न होने से लोगों ने पुलिस की चेतावनी का पूरी तरह से पालन किया।
इस टोटल लॉकडाउन में जहां कोर्ट रोड पर पूरी तरह से सन्नाटा था, वहीं दूसरी ओर न्यू ब्लॉक क्षेत्र में कुछ महिलाएं व युवतियां भोजन की तलाश में भटकती मिलीं। जब उनसे पूछा तो वे बोलीं कि हमें किसी ने बताया था कि राशन व खाने के पैकेट मिल रहे हैं, इसलिए हम वो ढूंढ रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान नपा कर्मचारियों ने जहां बाजार को सेनेटाइज किया, वहीं शहर के गुरुद्वारा चौक पर लाउड स्पीकर लगाया गया, ताकि पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस व प्रशासन के संदेश शहरवासियों तक उसके माध्यम से पहुंच सके। आज का टोटल लॉक डाउन पूरी तरह से सफल रहा, हालांकि इस दौरान पुलिस लगातार बाजार सहित शहर के कॉलोनी-मौहल्लों में घूमती रही।,
0 टिप्पणियाँ