शिवपुरी। शिवपुरी में रविवार को टोटल लॉकडाउन होने से बाजार में सड़कों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं दोपहर होते-होते चौराहों से पुलिस भी गायब हो गई। कोरोना के साथ-साथ बढ़ते तापमान ने लोगों को घर में ही कैद रहने को मजबूर कर दिया। शहर के सबसे महत्वपूर्ण पोहरी नाके पर व्यवस्था सुबह से ढीली नजर आई तथा बाइक वालों को रोकने की बजाए पैदल जा रहे लोगों से पुलिस पूछताछ करती नजर आई।
इतना ही नहीं सुबह पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को भी पुलिस ने घर पर एक्सरसाइज करने की सलाह दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि टोटल लॉकडाउन से एक दिन पूर्व शनिवार की देर शाम शहर में यह एनाउंसमेंट कराया गया कि रविवार को शहर में दवा का छिड़काव किया जाएगा, लेकिन कहीं भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया।
चूंकि पिछले तीन रविवार से शिवपुरी में टोटल लॉकडाउन हो रहा है, इसलिए शहर सहित जिलेवासियों को यह पता था कि आज भी लॉकडाउन है, जबकि कुछ लोगों का मानना था कि शिवपुरी ग्रीन जोन में आ गया, तो शायद लॉकडाउन में कुछ रियायत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
सुबह से ही पुलिस शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहों पर तैनात हो गई। अधिकांश लोगों को जानकारी थी, इसलिए लोग घरों से बाहर नहीं निकले। चौराहों पर सुबह से पुलिस तैनात रहने की वजह से लोगों ने गली-कूचों से निकलना ही मुनासिब समझा।
कुछ सब्जी वालों को यह जानकारी नहीं थी, इसलिए वे कॉलोनी-मौहल्लों में सुबह से ही निकल पड़े, चूंकि लोगों को यह लग रहा था कि टोटल लॉकडाउन में दूध के साथ सब्जी भी नहीं मिलेगी, इसलिए ठेले की आवाज सुनते ही महिलाओं ने खरीदारी भी की। दूध डेयरियों के अलावा लोडिंग वाहन से बेचा जाने वाला दूध भी नजर नहीं आया।
पार्क से खदेड़े लोग
शिवपुरी के कोरोना मुक्त होने व ग्रीन जोन में आने के साथ ही शहर के पार्कों में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इसी क्रम में आज टोटल लॉकडाउन में भी गांधी पार्क के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में जब लोग पार्क में घूम रहे थे, तभी वहां पुलिस पहुंच गई और घूमने वालों से कहा कि आज टोटल लॉकडाउन है, इसलिए आप सभी लोग अपने घर चले जाएं। पुलिस के आने व चेतावनी देने के बाद वहां घूम रहे लोगों के कदम एकाएक तेज हो गए और वे सभी अपने घरों को चले गए।
शिवपुरी के कोरोना मुक्त होने व ग्रीन जोन में आने के साथ ही शहर के पार्कों में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इसी क्रम में आज टोटल लॉकडाउन में भी गांधी पार्क के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में जब लोग पार्क में घूम रहे थे, तभी वहां पुलिस पहुंच गई और घूमने वालों से कहा कि आज टोटल लॉकडाउन है, इसलिए आप सभी लोग अपने घर चले जाएं। पुलिस के आने व चेतावनी देने के बाद वहां घूम रहे लोगों के कदम एकाएक तेज हो गए और वे सभी अपने घरों को चले गए।
पोहरी नाके पर लचर व्यवस्था
शहर का पोहरी चौराहा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बायपास रोड के अलावा शहर में प्रवेश का रास्ता भी यहीं से है। सुबह यहां तैनात रहे पुलिस जवानों में एक उम्रदराज ट्रैफिक हवलदार जरूर चहलकदमी करते व बाइक वालों को रोकते-टोकते नजर आए, लेकिन जो युवा पुलिसकर्मी यहां तैनात किए गए, वे सभी अपने मोबाइल में व्यस्त हो गए।
शहर का पोहरी चौराहा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बायपास रोड के अलावा शहर में प्रवेश का रास्ता भी यहीं से है। सुबह यहां तैनात रहे पुलिस जवानों में एक उम्रदराज ट्रैफिक हवलदार जरूर चहलकदमी करते व बाइक वालों को रोकते-टोकते नजर आए, लेकिन जो युवा पुलिसकर्मी यहां तैनात किए गए, वे सभी अपने मोबाइल में व्यस्त हो गए।
बाइक सवारों को रोकने की बजाए पुलिसकर्मी पैदल जा रहे लोगों से पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करते नजर आए। एक युवक तो पैदल होने के बावजूद हेलमेट लगाकर ऐसे जा रहा था, मानों पुलिस के लटठ झेलने की तैयारी घर से करके ही चला हो। यहां दोपहर 12.30 बजे के बाद चौराहे पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।
शहर में नहीं हुआ दवा का छिड़काव
टोटल लॉकडाउन की पूर्व संध्या को शहर में यह एनाउंस करवाया गया कि शहर में दवा का छिड़काव किया जाएगा, लेकिन रविवार का पूरा दिन गुजर गया, कहीं भी दवा का छिड़काव नजर नहीं आया। ऐसा लग रहा है कि नगरपालिका मे लॉकडाउन के दौरान सेनेटाइजर घोटाला किया जा रहा है।
टोटल लॉकडाउन की पूर्व संध्या को शहर में यह एनाउंस करवाया गया कि शहर में दवा का छिड़काव किया जाएगा, लेकिन रविवार का पूरा दिन गुजर गया, कहीं भी दवा का छिड़काव नजर नहीं आया। ऐसा लग रहा है कि नगरपालिका मे लॉकडाउन के दौरान सेनेटाइजर घोटाला किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ