Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर एसपी ने की नई पहल, जुर्माने के बदले में 10-10 मास्क


भितरवार. कोरोना संक्रमण को लेकर वैसे तो सावधानी, बचाव और जागरूकता को लेकर कई प्रयास पिछले एक महिने से किए जा रहे है। इसके बावजूद लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। लोग न केवल नियमों को तोड़ रहे है बल्कि सावधानी भी नहीं बरत रहे है।
ऐसे में ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने एक सकारात्मक पहल की है। इसके तहत उन्होंने बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले लोगों को रोकने और उनका जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें 10 मास्क देने के निर्देश दिए है। शनिवार को पुलिस ने 50 लोगों पर जुर्माना लगाकर उन्हें मास्क दिए।
थाना प्रभारी केडी कुशवाह ने बताया कि लोगों मास्क के प्रति लापरवाही बरते रहे है। बिना मास्क के घऱ से निकलकर खुद को और अपने परिवार को संकट में डालेंगे। चालान की कार्रवाई नगर के बस स्टैंड, करैरा तिराहा और मुख्य बाजार में की गई।
शनिवार को नगर में पुलिस ने सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों की जमकर खबर ली। पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर जुर्माना वसूलने के बाद भी वे घऱ से बेवजह निकलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ