Music

BRACKING

Loading...

रेत माफिया फिर सक्रिय, प्रशासन की कार्रवाई, एक पनडुब्बी व 20 डंपर रेत जब्त


डबरा/ भितरवार. एक तरफ कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं। रेत माफिया बेफिक्र होकर सिंध नदी का सीना छलनी कर रेत का उत्खनन कर रहे थे और मौका देखकर डंपर और ट्रकों के माध्यम से परिवहन भी कर रहे थे।
भितरवार क्षेत्र में सिंध नदी के लुहारी एवं गोंधारी घाट के बीच माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर मिली रही शिकायतों पर गुरुवार को प्रशासनिक व राजस्व विभाग की टीम ने एसडीएम केके सिंह गौर के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई की। टीम ने नदी में चल रही एक पनडुब्बी को जेसीबी से नष्ट कराकर आग लगवा दी और घाट पर डंप करके रखी लगभग 20 डंपर रेत को जब्त किया।
लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए रेत माफिया सिंध नदी के गोंधारी और लुहारी घाट के बीच जमकर रेत उत्खनन कर रहे थे। बताया जाता है कि गोंधारी और लुहारी घाट के बीच नदी पर तीन पनडुब्बी से रेत उत्खनन की जा रही थी।इसकी शिकायत प्रशासन को पिछले कई दिनों से मिल रही थी।
गुरूवार को सूचना पर एसडीएम के निर्देशन में एसडीओपी शैलेन्द्र सिंह जादौन, तहसीलदार कुलदीप दुबे, भितरवार थाना प्रभारी केडी कुशवाह, बेलगढ़ा थाना प्रभारी शैलेन्द्र गुर्जर तथा चीनोर थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव दोपहर 3 बजे घाट पर पहुंचे। टीम ने नदी में चल रही एक पनडुब्बी तथा डंप करके रखी गई 20 डंपर रेत को जब्त किया।
पनडुब्बी व रैंप को कराया नष्ट - बताया जाता है कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि नदी में तीन पनडुब्बी चल रही है। टीम जब घाट पर पहुंची तो नदी में केवल एक ही पनडुब्बी चलती मिली। प्रशासन ने इसे जब्त कर जेसीबी ने नष्ट कराया और आग लगवा दी। इसके साथ ही नदी की धार रोकने के लिए बनाए गए रैंप तथा पाइप व ड्रमों को भी नष्ट कराया।
सूचना लीक होने पर भागे माफिया - कार्रवाई की सूचना लीक होने पर रेत माफिया प्रशासन की टीम से पहुंचने से पहले ही नदी में पनडुब्बी को छिपाकर भाग गए। हालांकि एक नदी के दूसरी ओर एक पनडुब्बी दिखाई दे रही थी लेकिन वह शिवपुरी जिले की सीमा होने के कारण टीम ने कार्रवाई नहीं की। केवल एक पनडुब्बी को जब्त कर नष्ट कराई। टीम के साथ मौजूद पुसिल बल ने घाट के आसपास सर्चिंग की, लेकिन न तो कोई रेत माफिया मिला और न ही दूसरी पनडुब्बी हाथ लगी।
'सूचना मिलने पर गोंधारी और लुहारी घाट के बीच अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक पनडुब्बी को जब्त कर नष्ट कराया गया हैं। रेत माफिया के खिलाफ उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।'
- केके सिंह गौर, एसडीएम, भितरवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ