श्रीमती शकुंतला सिंह, बहुरानी राजमहल बिर्रा, जिला जांजगीर चाम्पा छः ग का आज दुःखद निधन गाडरवारा जिला नरसिंहपुर म प्र में हो गया है । आप बीजेपी महिला मोर्चा की बिलासपुर एवं कोरबा जिला की जिलाध्यक्ष रही हैं । आप बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रही हैं । आप छः ग सरकार में राज्य महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं । आप राजेश शाह, अडिशनल कलेक्टर गाडरवारा जिला नरसिंहपुर म प्र, प्रमोद परस्ते पूर्व न्यायाधीश मरवाही छः ग व केशव शाह असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरिसिंह गौर विश्विद्यालय सागर की सास थी ।

0 टिप्पणियाँ