शिवपुरी। कोरोना को एक बार क्लीन कर चुके शिवपुरी जिले में फिर से कोविड 19 कोरोना वायरस ने फिर दर्शन दे दिए है। एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की खबर आ रही है। मरीज का नाम मोहम्मद शोएब बताया जा रहा है। शोएब सांरगपुर से कल ही शिवपुरी लौटा हैं। शोएब कोलारस का रहने वाला है। आते ही सोहेब ने अपनी जांच कराई। रिपोर्ट का दो दिन बाद आने का कहा गया है, लेकिन रिपोर्ट आज ही आ गई। जिसमें शोएब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने इस मामले की पुष्टि की है।

0 टिप्पणियाँ