Music

BRACKING

Loading...

वन अनुसंधान और विस्तार में इंदौर प्रथम और जबलपुर द्वितीय स्थान पर

Anti corruption news की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़


भोपाल और रतलाम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर 

 
वन विभाग ने वन अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन वृत्तों की कार्य प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग की है। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इंदौर को प्रथम, जबलपुर द्वितीय, भोपाल और रतलाम को तृतीय स्थान मिला है। रीवा और खण्डवा को उत्कृष्ट तथा झाबुआ, सागर, ग्वालियर, सिवनी और बैतूल की परफार्मेंस अच्छी रही।
ग्रेडिंग में इंदौर को 10 में से 9.25, जबलपुर को 8.50, भोपाल और रतलाम को 7.50, रीवा को 6.50, खण्डवा को 6, झाबुआ, सागर, ग्वालियर, सिवनी और बैतूल प्रत्येक को 5.25 अंक मिले। कुल नम्बरों में से 2 अंक बीज स्रोत, एक-एक अंक आरईटी, विस्तार, अधोसंरचना रख-रखाव, शोध एवं नवाचार, राजस्व, प्रशिक्षण और जैविक खाद का उत्पादन और उपयोग के लिये और आधा-आधा अंक रिपोर्टिंग तथा फाइकस और औषधीय पौधों के लिये निर्धारित था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ