वन अनुसंधान और विस्तार में इंदौर प्रथम और जबलपुर द्वितीय स्थान पर
बुधवार, मई 13, 2020
Anti corruption news की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
ग्रेडिंग में इंदौर को 10 में से 9.25, जबलपुर को 8.50, भोपाल और रतलाम को 7.50, रीवा को 6.50, खण्डवा को 6, झाबुआ, सागर, ग्वालियर, सिवनी और बैतूल प्रत्येक को 5.25 अंक मिले। कुल नम्बरों में से 2 अंक बीज स्रोत, एक-एक अंक आरईटी, विस्तार, अधोसंरचना रख-रखाव, शोध एवं नवाचार, राजस्व, प्रशिक्षण और जैविक खाद का उत्पादन और उपयोग के लिये और आधा-आधा अंक रिपोर्टिंग तथा फाइकस और औषधीय पौधों के लिये निर्धारित था।
0 टिप्पणियाँ