Music

BRACKING

Loading...

श्रमिकों और अन्य लोगों के लिए लाइवलीहुड कॉलेज में फूड सेंटर स्थापित , अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ नोडल नियुक्त


जांजगीर-चापा 10 मई 2020

 कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने लाख डाउन में फंसे श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के वापस आने की संभावना को देखते हुए जांजगीर के लाइवलीहुड कॉलेज में फूड सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ।
फूड सेंटर के संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम और जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
जारी आदेश के अनुसार खनिज अधिकारी श्री एन के सूर, सहायक खाद्य अधिकारी श्री विनायक कुजूर, श्री मनोज त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के एपीओ श्री राहुल मिश्रा, लाइवलीहुड कॉलेज के प्रभारी श्री विजय पांडे ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी जांजगीर नैला श्री मनोज सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विशाल कटकवार, नापतोल अधिकारी श्री डेहरिया को सहयोगी अधिकारी बनाया गया है। श्रमिकों के परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे वाहनों में तैयार किए गए  खाद्य पैकेट को रखा जाएगा। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और मात्रा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं । यह केंद्र 24 घंटे संचालित होगा इस कार्य को संपादित करने के लिए अधिनस्थ कर्मचारियों की भी ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है। फूड पैकेट तैयार करने एवं परिवहन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी, सोशल - फिजिकल डिस्टेंस, मास्क लगाने आदि निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ