न बाजा न बाराती लॉकडाउन में दो जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
रविवार, मई 10, 2020
जांजगीर चांपा शिवरीनारायण
कोरोना वायरस संक्रमण काल में लॉकडाउन का पालन करते हुए दो जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। शिवरीनारायण के महंत पारा निवासी स्व. हीरालाल कैवर्त्य के बड़े बेटे तीजरम कैवर्त्य के दोनों जुड़वा भाई
राकेश और मुकेश ने लॉकडाउन में अपने जीवन संगनी के साथ सात फेरे लिए। दोनों पक्ष के लोगों ने मास्क लगाकर और फिजीकल डिस्टेंस का पालन करते हुए विवाह की रस्म पूरी की ।
लॉकडाउन के चलते शादी व्याह पर रोक लगी हुई थी। सरकार द्वारा वर- वधू दोनों पक्षों के दस- दस सदस्यों की उपस्थिति में लॉकडाउन का पालन करते हुए बिना बैंड, बाजा और बराती के शर्तों का पालन करते हुए विवाह के लिए अनुमति दी गई। दरअसल शिवरीनारायण के महंत पारा निवासी हीरालाल कैवर्त्य के बड़े बेटे राकेश की शादी बरेला तखतपुर में तय हुई थी। वहीं उसके छोटे बेटे मुकेश की शादी भठली में लगी थी। शादी विवाह में लगी रोक के कारण उसके दोनों बेटों की शादी नहीं हो पा रही थी। इसी बीच शादी के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई। इसके तहत बीते 5 मई को शर्तों का पालन करते हुए बिना बैंड, बाजा और बराती के राकेश परिवार के प्रमुख सदस्यों को लेकर शादी करने पहुंचा और अपनी दुल्हन को साथ लेकर आया। इसी प्रकार मुकेश भी परिवार के दस सदस्यों के साथ विवाह स्थल राम मंदिर पहुंचा। दोनों पक्ष के लोगों ने मास्क लगाकर और फिजीकल डिस्टेंस का पालन करते हुए विवाह की रस्म पूरी की ।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ