भोपाल। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन के समस्त अधिकारी -कर्मचारियों के लिए जो लॉक डाउन के कारण अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं आए हैं उनके लिये शासकीय कार्यालय अथवा संस्था का आईडी कार्ड ही ई-पास के रूप में मान्य किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय कर्मचारियों के लिए ई-पास की पृथक व्यवस्था नहीं की गई है। राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे समस्त अधिकारी- कर्मचारीगण जो अपने कर्तव्य स्थान पर उपलब्ध नहीं है।
वे अगर अपने निवास स्थान से अपने कर्तव्य स्थल जिले में आना चाहते हैं और वह रेड जोन में शामिल जिला हो तो भी वे अपने शासकीय आई डी कार्ड से अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंच सकते है।

0 टिप्पणियाँ