आहिस्ता आहिस्ता चल ये जिंदगी
अभी कुछ कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है कुछ फर्ज निभाना बाकी है
रफ्तार इतनी है तेरी कुछ रूठ गए कुछ छूट गए
उनको मनाना बाकी है उनको हंसाना बाकी है ..
कुछ हसरतें अधूरी है कुछ काम अभी जरूरी है
ख्वाहिशें जो घुट गई इस दिल मे उसे दफनाना बाकी है
आहिस्ता चल ये जिंदगी कुछ कर्ज चुकाना बाकी है
0 टिप्पणियाँ