Music

BRACKING

Loading...

डॉ.राम विजय शर्मा, तहसीलदार चांपा को महिला काव्य मंच -कामरूप का सलाहकार बनाया गया


चांपा - महिला काव्य मंच कामरूप ने डॉ राम विजय शर्मा चांपा साहित्यकार, इतिहासकार
शोधकर्ता को महिला काव्य मंच कामरूप का सलाहकार के रूप सम्मान स्वरूप नियुक्त किया
है उल्लेखनीय है कि डॉ राम विजय शर्मा ने आदिवासी महाकवि कालिदास की जन्म स्थली
मृगाडांड़ की खोज किया है तथा साहित्य के क्षेत्र में इनका उल्लेखनीय योगदान है। उन्हाने
शोध के क्षेत्र में बहुत काम किया है। डॉ शर्मा के इन उपलब्धियो को दृष्टि में रखते हुए
महिला साहित्यकारों ने सम्मान स्वरूप उन्हे यह पद प्रदत्त किया है। देश की अन्य राज्यो की
तरह कामरूप के महिला साहित्यकार भी आदिवासी महाकवि कालिदास की जन्म स्थली
मृगाडांड़ आते है और भगववान कालिदास के प्रति श्रद्धा अर्पित करते है तथा पूजा अर्चना
करते है। डॉ शर्मा के महिला काव्य मंच कामरूप का सलाहकार बनाये जाने पर चांपा अंचल
के साहित्यकार इतिहासकार लेखक आदिवासी समाज कृषक मजदुर वर्ग ने डॉ शर्मा को बधाई
दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ